तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
तीन दिवसीय जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
गुमला. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 (तीन दिवसीय) का शुभारंभ मंगलवार को संत इग्नासियुस उवि गुमला के जुबली स्टेडियम में हुआ. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर से चयनित अंडर-15 बालक तथा अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग की टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुई हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित व उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो ने दीप जला कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फुटबॉल को किक मार कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मौके पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों को समय की प्रतिबद्धता, अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी. उन्होंने सभी टीमों को शुभकामना देते हुए युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता को सकारात्मक दिशा देने की बात कही. प्रतियोगिता का पहला मैच अलबर्ट एक्का जारी बनाम कामडारा प्रखंड के टीम के बीच खेला गया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां सहित जिले के सभी एडीपीओ, एपीओ, बीइओ, बीपीओ व संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डॉक्टर अनिल 28 को गुमला में
गुमला. पालकोट रोड स्थित निलेश मेडिकल हॉल में 28 जून को सुबह 10 बजे से दिन के एक बजे तक नस, हड्डी एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार मरीजों की स्वास्थ्य जांच करेंगे. यह जानकारी दिलीप कुमार निलेश ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
