चोरी के तीन मामलों का उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार
चोरी के तीन मामलों का उद्भेदन, चार चोर गिरफ्तार
गुमला. गुमला पुलिस ने बुधवार को चोरी के तीन अलग-अलग मामलों का उद्भेदन कर चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया, जबकि चोरी के मामले में एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया. यह जानकारी देते हुए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि पहला मामला करमटोली बुढ़वा महादेव के समीप का है, जहां 18 अगस्त को सुनीता कुमारी गुप्ता के घर का ताला तोड़ कर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसकी सूचना पर गुमला पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर करमटोली स्थित रूपेश बाड़ा उर्फ सोनू कुमार को पकड़ कर पूछताछ की गयी, जिसमें उसने चोरी की घटना में संलिप्त एक नाबालिग साथी के बारे में बताया. इसके बाद उस नाबालिग से पूछताछ की गयी. घटना के बाद दोनों की निशानदेही पर दो लैपटॉप, चांदी का सिक्का, ब्रेसलेट व पांच हजार रुपये बरामद किये गये. बुधवार को रूपेश को जेल व नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, एसआई अमर शुक्ला, एसआई निधि गुप्ता, एएसआई सुनिल कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे. वहीं दूसरी घटना टोटो बसुआ रोड के समीप की है. जहां नहर के पाइप चोरी के मामले में टोटो निवासी जितेंद्र राम व मुजाहिद कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त 19 अगस्त की रात्रि बसुआ रोड नहर के पास से नहर का पाइप काट रहे थे. जिसकी सूचना टोटो पुलिस को होने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. तीसरा मामला बसुआ गांव का है. जहां स्कूटी व मोबाइल लूट के अभियुक्त बसुआ निवासी हफीज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हफीज अंसारी ने 11 अगस्त की देर शाम बसुआ के समीप स्कूटी से आ रहे व्यक्ति को हाथ देकर रोक लिया. उसका स्कूटी व मोबाइल छीन कर फरार हो गया था. जिसे टोटो पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
