महिलाओं के लिए यह अभियान लाभदायक : विधायक

सदर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2025 10:03 PM

गुमला. सदर अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि विधायक भूषण तिर्की व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष किरण बड़ा थी. विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि आज का अभियान देश की नारियों के लिए बहुत बड़ा पैगाम है. यह कार्यक्रम में नारियों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चैलेंज है कि देश व जिले की नारियों की स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट देना है कि देश के कितनी महिलाएं बीमार हैं और उनमें कौन सी बीमारी है. यह अभियान देश स्वस्थ रखने का सरकार ने संकल्प लिया है. इस संकल्प से देश की महिलाओं को अच्छा संदेश जायेगा. महिलाएं अपने आपको स्वस्थ रखने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि गुमला जिला आदिवासी जिला है, जहां महिलाएं कुपोषण का शिकार होती है. उन्होंने महिलाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की. जिप अध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने अपने जन्मदिन पर नारियों के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है, जो काफी सराहनीय है. सीएस डॉ शंभुनाथ चौधरी ने कहा कि यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा. जिले की तमाम महिलाओं से अपील की कि सदर अस्पताल पहुंच कर अपनी जांच करायें. साथ ही अभियान का लाभ उठायें. कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पीएम द्वारा शुरुआत की गयी है. यह अभियान देश की आधी जनसंख्या के तहत किया गया है. स्वास्थ्य कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाना है. सीएस ने भी अधिक से अधिक महिलाओं को आकर अपनी जांच कराने की अपील की. इस दौरान अस्पताल परिसर में विभिन्न स्टॉल लगाये गये थे, जिसका विधायक व जिप अध्यक्ष ने घूम-घूम कर अवलोकन किया. मौके पर प्रधान लिपिक प्रवीण कुमार, हरिदास राम, विनोद पांडेय, डीपीएम जया रेशमा खाखा, डैम प्रमोद कुमार, डॉ नाग भूषण, डॉ असीम अगुस्टीन मिंज, डॉ वत्सल लाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है