चोरी मामले का उद्भेदन, एक गिरफ्तार, जेल
चोरी मामले का उद्भेदन, एक गिरफ्तार, जेल
गुमला. शहर के हरिजन मोहल्ला में 23 अगस्त की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर नगद समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी मामले का गुमला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने उक्त मामले में मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी के सामान की बरामदगी की है. एसडीपीओ सुरेश कुमार यादव ने बताया कि आंबेडकर नगर हरिजन मोहल्ला निवासी इशरत खातून ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिक के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में थानेदार महेंद्र करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम वर्मा, मिंटू कुमार सिंह, सुनील कुमार व थाना के जवान शामिल थे. कांड के उद्भेदन के लिए तकनीकी व मानवीय साक्ष्य के आधार पर आंबेडकर नगर में छापेमारी की गयी, जहां एक युवक घर की छत पर से भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर कर पकड़ पूछताछ की, तो उसने बताया कि 23 अगस्त को हरिजन मोहल्ला निवासी इशरत खातून के घर से सोना चांदी का जेवर व नगद चोरी कर अपने घर में छुपा कर रखा है. पुलिस ने आरोपी के घर से सामान को बरामद किया. आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. पिठोरिया थाना में चोरी व गुमला थाना में चोरी के मामले में पूर्व में भी वह जेल जा चुका है. आरोपी के घर से चांदी का 27 पीस सिक्के व काफी मात्रा में जेवरात बरामद किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
