प्रेम में असफल होने के बाद युवक ने की जान देने की कोशिश, भर्ती

प्रेम में असफल होने के बाद युवक ने की जान देने की कोशिश, भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2025 11:24 PM

गुमला. पालकोट थाना के पोजेंगा निवासी 27 वर्षीय एक युवक ने प्रेम में असफल होने के बाद बेकाबू हो गया है. युवक अपने पड़ोसी गांव की एक युवती से करीब चार सालों से प्रेम करता है. दोनों के बीच बातचीत व मिलना-जुलना होता रहता था. छह माह पूर्व युवक काम करने गोवा चला गया था. इस बीच भी युवती से लगातार संपर्क में रहा. गोवा से लौट के बाद युवती उससे कटी-कटी रहने लगी. बहुत कम बात करने लगी. इधर हाल के दिनों में करीब एक सप्ताह से उसने बातचीत करना बंद कर दिया. इस बात को लेकर युवक काफी परेशान था. वह युवती से मिलने चला गया. लेकिन युवती की मां ने उससे मिलने नहीं दिया. इसके बाद युवक अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान ली. गुरुवार की शाम करीब छह बजे वह तेज रफ्तार से बाइक चलाने लगा. इसके बाद उसका एक्सीडेंट हो गया. घटना से वह बच गया. इसके बाद उसने सल्फास का पाउडर खा लिया और घर में जाकर सो गया. घर के लोगों को सल्फास की गंध महसूस होने लगी. साथ ही युवक उल्टी भी करने लगा. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक ने कहा उसे उसकी प्रेमिका नहीं मिली, तो वह अपनी जान दे देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है