युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2025 7:10 PM

सिसई. थाना क्षेत्र के बिरकेरा निवासी बिरसा खड़िया के पुत्र कामेश्वर खड़िया (21) ने रविवार की रात को अपने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई, जब सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक कामेश्वर के सो कर नहीं उठने पर उसके पिता बिरसा खड़िया उसे उठाने गये. दरवाजा को अंदर से बंद पाकर उसने दरवाजा खटखटाया व आवाज दी. परंतु अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. कामेश्वर के मोबाइल पर फोन भी किया, पर फोन नहीं उठाया गया. किसी अनहोनी की आशंका से उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और कमरे में लगे खिड़की को तोड़कर अंदर झांका, तो कामेश्वर को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. आनन-फानन में अंदर गया, तो उसे मृत पाया. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. मृतक के पिता बिरसा खड़िया ने बताया कि रविवार की शाम कामेश्वर अन्य दिनों की तरह सामान्य दिख रहा था. वह भूख नहीं लगने की बात कह कर रात को खाना भी नहीं खाया और सोने चला गया. रात में उसने कब फांसी लगा ली और क्यों फांसी लगायी. परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं है. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस आत्महत्या की हर पहलू पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है