चौकीदार के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

चौकीदार के बेटे ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2025 9:36 PM

जारी. सिकरी पंचायत स्थित सिकरी गांव निवासी सह चौकीदार बलदेव उरांव के बेटे राम उरांव (25) ने सोमवार की रात अपने ही घर में लगे लोहे के पाइप में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते जारी पुलिस ने चौकीदार के घर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में चौकीदार बलदेव उरांव ने बताया कि उसका बेटा राम उरांव कहीं से शराब पीकर घर आया और झगड़ा करने लगा. उसकी मां ने खाना खाने की बात कही, तो वह खाना खाया और कहने लगा कि मैं फांसी लगाने जा रहा हूं. वह अपने कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया. हमलोग को विश्वास नहीं हुआ कि वह फांसी लगायेगा. यह बात उसकी मां ने गांव वालों को बताया, तो गांव वाले आये और राम को बाहर से हल्ला कर खोलने के लिए कहने लगे. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तो दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा गया कि रूम में लगे लोहे की पाइप में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी लगाया हुआ है. आनन-फानन में रस्सी को काट कर उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है