ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत
ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत
कामडारा. प्रखंड के जामटोली गांव के ग्रामीणों ने एक किमी कच्ची पथ की मरम्मत श्रमदान कर की. जामटोली गांव के ग्रामीणों ने जरिया सड़क से गांव जामटोली होते हुए कर्बला बगीचा वाली कच्ची पथ तक व जामटोली के रास्ते तुरबुल चौक के समीप पक्की पथ तक के रास्ते का श्रमदान कर सड़क का मरम्मत कार्य पूरा किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क काफी जर्जर हालत थी, जिस पर चलना दूभर हो गया था. देखा कि सरकार इस सड़क की मरम्मत अथवा निर्माण में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. तब ग्रामीण श्रमदान कर सड़क को ठीक करने का निर्णय लिया. इसके बाद देखते ही देखते सड़क बना दी. श्रमदान करने वालों में पंचानन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अमन तोपनो, भड़िया तोपनो, तुलसी लोहरा, बसंत सिंह, हिलारूस, विश्राम, निरंजन सिंह, बिरसाव तोपनो, अनिल कंडुलना, रमेश सिंह, अमन तोपनों, झमन सिंह, भागीरथी सिंह, अनिल कंडुलना, करमा तोपनो, दुखन तोपनो, अमर हंस, दिगंबर सिंह, विजय सिंह आदि मौजूद थे.
10 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की
गुमला. उपायुक्त के निर्देश पर श्रमिक कल्याण से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की गयी. हिमाचल प्रदेश के सीमा सड़क संगठन (ग्रेफ) में घाघरा प्रखंड के कसपोड़या निवासी अजय भगत मजदूर के रूप में कार्यरत था. मजदूर के पिता एतवा भगत व माता लालो देवी हैं, परंतु पांच जून 2024 को उसकी मृत्यु हो गयी है. कार्य स्थल पर मृत्यु होने से उनकी आश्रित मां लालो देवी को समूह बीमा योजना अंतर्गत बीमा राशि दस लाख रुपये स्वीकृत की गयी. श्रम अधीक्षक गुमला के माध्यम से उक्त राशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करा दी गयी. जिला प्रशासन ने मृतक श्रमिक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए आश्वस्त किया है कि श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
