धोबी मुहल्ले में नाली बनाने के लिए सड़क खोदकर छोड़ दिया, हो रहे हादसे

गुमला शहर के ठेकेदार व नगर परिषद के इंजीनियर लोगों की जान से खेल रहे हैं.

By VIKASH NATH | October 19, 2025 6:49 PM

: नाली में स्लैब नहीं ढका गया. बच्चों के गिरने से मौत होने का डर है. 19 गुम 15 व 16 में धोबी मुहल्ला में नाली बनाने के बाद सड़क को गडढा करके छोड़ दिया गया 19 गुम 17 में नाली में स्लैब नहीं लगाया गया है. प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के ठेकेदार व नगर परिषद के इंजीनियर लोगों की जान से खेल रहे हैं. नाली बनाने के बाद सड़क में गड्ढा खोदकर छोड़ दे रहे हैं. जिससे राहगीर हादसे के शिकार हो रहे हैं. हालांकि, इसकी शिकायत नगर परिषद गुमला के प्रशासक से चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष मो सब्बू ने किया है. प्रशासक ने कहा था कि इंजीनियर भेजकर इसकी जांच करा लेते हैं. परंतु, अब तो नाली बनाने के लिए खोदे गये सड़क को समतल नहीं किया गया है और नाली के किनारे जगह जगह गड्ढा छोड़ दिया गया है. मो सब्बू ने बताया कि गुमला शहर के बीचोंबीच धोबी मुहल्ला है. जहां कुछ दिन पहले नाली का निर्माण हुआ है. नाली बनाने के लिए ठेकेदार ने गडढा खोदा. इसके बाद नाली बनाया. लेकिन नाली बनाने के लिए सड़क के कुछ हिस्सों पर भी गडढा कर दिया गया है. जिसे अबतक मिटटी से भरा नहीं गया है. उन्होंने कहा कि धोबी मुहल्ले में बनी पक्की सड़क को खोदकर अब दुर्घटना वाली सड़क बना दिया गया है. सब्बू ने प्रशासन से इसकी जांच करते हुए सड़क को दुरुस्त करने व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से भी मिलकर गुमला के पत्रकार शहजाद अनवर ने नाली निर्माण के बाद छोड़े गये गड्ढों से हो रही परेशानी की जानकारी दी है. जिसपर डीसी ने मामले की जांच कराने की बात कही है. इधर, नाली बनाने के दौरान कुछ जगह स्लैब भी नहीं लगाया गया है और नाली को खुला छोड़ दिया गया है. जिससे कभी कोई बच्चा अगर नाली में गिरा तो उसकी जान जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है