बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लें : सचिव
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी जयंती
गुमला. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया. सचिव विजय बहादुर सिंह ने स्कूल के भैया-बहनों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने भैया-बहनों को देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया. भैया-बहनों ने वीर कुंवर सिंह के जीवन और उनके द्वारा 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में दिये गये महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला. भैया-बहनों का देशभक्ति भाषण व कविताओं ने सभा कक्ष को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया. प्राथमिक खंड में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. उत्कृष्ट भाषण प्रस्तुत करने के लिए कक्षा एकादश की बहन सपना कुमारी को विद्यालय के सचिव ने पुरस्कृत किया. मौके पर आचार्य सुदर्शन शर्मा, संजीव दुबे, देवेंद्रनाथ तिवारी, संजय कुमार, अनुज कुमार, शांतनु सिंह, ऋषि रंजन आदि मौजूद थे.
मातृभूमि की रक्षा सर्वोपरी : सुरेश
भरनो. प्रखंड के सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी गयी. प्राचार्य सुरेश कुमार राय ने कहा कि वीर कुंवर सिंह के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने देश व मातृभूमि की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. मौके पर आचार्य मुकेश शाही, संतोष तिवारी, लिविंग केरकेट्टा, पूनम सारंगी, संयुक्ता देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
