बड़ों के लिए 30 और बच्चों के लिए 10 रुपये प्रवेश शुल्क तय
विधायक भूषण तिर्की की पहल से बना शहीद तेलंगा खड़िया जैव विविधता पार्क
गुमला. गुमला बाइपास रोड में जैव विविधता पार्क का निर्माण गुमला विधायक भूषण तिर्की की पहल से संभव हो सका है. विधायक ने न सिर्फ जैव विविधता पार्क के निर्माण की अनुशंसा की थी, बल्कि पार्क का नामकरण शहीद तेलंगा खड़िया के नाम पर करने का प्रस्ताव भी उन्हीं की ओर से दिया गया था, जिस पर राज्य सरकार ने अपनी स्वीकृति प्रदान की. सरकार की मंजूरी के बाद पार्क का निर्माण कार्य पूरा हुआ और अब यह पूरी तरह बन कर तैयार है. पार्क के उद्घाटन के दूसरे दिन बुधवार को दोपहर तक 300 से अधिक लोगों ने पार्क का भ्रमण कर इसकी खूबसूरती को नजदीक से देखा. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पार्क घूमने पहुंचे, वहीं कई युवक-युवतियां दोस्तों के साथ पार्क में घूमते नजर आये. वन विभाग गुमला की ओर से पार्क में प्रवेश के लिए टिकट दर भी निर्धारित कर दी गयी है. बड़ों के लिए 30 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये प्रवेश शुल्क तय किया गया है. हालांकि पार्क का कैफेटेरिया अभी तक शुरू नहीं हो सका है, जिससे पार्क के बाहर अस्थायी दुकानों की कतार लग गयी है.
गुमला विधायक से मिले पार्क के आर्किटेक्ट
जैविक पार्क का डिजाइनल बनाने वाले डीओटी कंसल्टेंट रांची की टीम आर्किटेक्ट गोपीकांत महतो के नेतृत्व में गुमला विधायक भूषण तिर्की से मुलाकात की. टीम के लोगों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया. टीम ने कहा कि वन विभाग गुमला की पहल व विधायक की अनुशंसा के बाद गुमला जिले को जैविक पार्क के रूप में बड़ा तोहफा मिला है. गुमला विधायक ने लोगों के मनोरंजन के लिए बेहतरीन पहल की, जिसका परिणाम है कि आज 32 एकड़ भूखंड में पार्क बन कर तैयार हो गया है. विधायक ने पार्क का डिजाइन करने वाली टीम को बधाई दी. विधायक ने कहा कि मैंने पूरे पार्क का भ्रमण किया. बहुत ही सुंदर डिजाइन किया गया है. वन विभाग के डीएफओ ने जब पार्क के बारे में चर्चा की थी, तो मैंने पार्क बनाने की अनुशंसा की थी. साथ ही पार्क का नाम शहीद तेलंगा खड़िया के नाम पर रखने की अनुशंसा भी की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
