विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठ डीएसइ ने किया भोजन

विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठ डीएसइ ने किया भोजन

By Akarsh Aniket | October 30, 2025 8:25 PM

प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के आंबेडकर नगर स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय गुमला का गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नौ में से आठ शिक्षक उपस्थित थे. जबकि एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे. निरीक्षण के समय वर्ग दो और तीन की कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थीं. इस पर डीएसइ ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है. कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे. विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति और एक ओर की बाउंड्री दीवार ढह जाने पर वे गंभीर दिखे. डीएसइ ने कहा कि जर्जर भवन का मामला पूर्व से चर्चित रहा है. दिशा समिति की बैठक में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था. डीएसइ ने वास्तविक स्थिति का अवलोकन करते हुए अनुदान राशि से प्राथमिकता पर मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर सुरक्षित रहेगा. तभी शिक्षा का वातावरण प्रभावी बनेगा. यदि मरम्मत में बाधा आये, तो लिखित सूचना दें. प्रशासन स्तर पर समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जांच के दौरान डीएसइ ने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. डीएसइ ने सभी कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे और उनकी अधिगम स्तर की समीक्षा की. हाल ही में कुछ छात्रों को ‘शर्तीय रोक’ के चलते कक्षा से अलग किये जाने की बात सामने आयी थी. डीएसइ ने अभिभावकों और बच्चों से बात की और निर्देश दिया कि बच्चों को परामर्श देकर, विश्वासपूर्ण वातावरण बनाते हुए पुनः नियमित रूप से कक्षाओं में शामिल कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है