उपायुक्त ने लिया संज्ञान, डीएसइ ने विद्यालय पहुंच कर की मामले की जांच

उपायुक्त ने लिया संज्ञान, डीएसइ ने विद्यालय पहुंच कर की मामले की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 10:21 PM

भरनो. पढ़ाई करने के बदले एमडीएम सामग्री ढो रहे बच्चे प्रभात खबर में छपी खबर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. यह मामला भरनो प्रखंड के राजकीयकृत मवि कुम्हरो का है. शुक्रवार को विद्यालय में पढ़ाई के समय विद्यालय के कुछ बच्चे विद्यालय से नेशनल हाइवे पर करीब दो किमी दूर एक किराना दुकान से एमडीएम सामग्री लाने के लिए गये थे. इस संबंध में प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. इस मामले में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने संज्ञान लिया और उनके निर्देश पर डीएसई नूर आलम खां ने शनिवार को विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. इस दौरान बीआरपी शमीम एजाज व सीआरपी विजय कुमार मौजूद रहे. डीएसइ ने एमडीएम लाने के लिए गये बच्चों से बारी-बारी पूछताछ की. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें एचएम अरविंद तिवारी ने एमडीएम सामग्री लाने के लिए भेजा था. डीएसइ ने एचएम को फटकार लगायी. डीएसइ ने बताया कि बच्चों से पूछताछ के बाद प्रथम दृष्टया में आरोप सही पाया गया है. एचएम अरविंद तिवारी को स्पष्टीकरण भेजा जायेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट डीसी गुमला को भेजी जायेगी. इस मामले में बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने भी संज्ञान लेते हुए एचएम को स्पष्टीकरण भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है