जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र का किया वितरण

जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र का किया वितरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2025 11:09 PM

जारी. जारी प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक गुरुवार को रोशनपुर में प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चैतू उरांव व प्रखंड पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड कमेटी की जांचोपरांत प्रखंड कमेटी के सदस्यों को जिलाध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया. इसमें राजेश टोप्पो, अमरूस एक्का, महासचिव कुलदीप एक्का, मेरी ग्रेस टोप्पो, थदियुस एक्का, सरोज टोप्पो, मुर्तुजा अंसारी, हेरमन लकड़ा, ओसवाल तिग्गा, मकसूद अली, किशोर दास, गोवर्धन राम को मनोनीत किया गया. जिलाध्यक्ष चैतू उरांव ने कहा कि आपको जो पद मिला है, उसे ईमानदारी पूर्वक निभायें. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कई विकास के कार्य चलाये जा रहे हैं. उसकी जानकारी जनता दें. जनता के बीच में रहे और जनता की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करें. मौके पर जिला सचिव तरुण गोप, रिजवान अंसारी, हेरमन लकड़ा, इमामुद्दीन खान, विनोद मिंज, नजरियुस टोप्पो, विजय लकड़ा, तेलेस्फोर टोप्पो, कुलदीप एक्का, पीयूष खलखो आदि मौजूद थे.

जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गुमला. विश्व पर्यावरण दिवस पर विकास संवाद समिति द्वारा एलजीडब्ल्यूसीडीसी व टीडीएच के सहयोग से रायडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया. रैली के बाद युवाओं द्वारा बीडीओ को आवेदन पत्र सौंप कर प्रखंड कार्यालय परिसर में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने व प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाये रखने की मांग की. मौके पर एलिना तिग्गा, वर्षा रानी, द्रौपदी कुमारी, सुरेंद्र नगेसिया, निरंजन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है