शहीद की क्षतिग्रस्त प्रतिमा मामले की जांच हो : विधायक

विधायक जयराम महतो ने एक्स पर गुमला डीसी को ट्विट कर कार्रवाई करने की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2025 9:35 PM

गुमला. पहाड़ पनारी परगना के जागीरदार शहीद मुंडल सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में विधायक जयराम महतो ने संज्ञान लिया है. विधायक ने गुमला डीसी को एक्स पर प्रभात खबर में छपी कटिंग को लेकर ट्विट किया है. विधायक ने लिखा है कि शहीद मुंडल सिंह की प्रतिमा को तोड़ दिया गया है. यह काम असामाजिक तत्वों ने किया है. उपायुक्त इस मामले में संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाये. साथ ही पुलिस इस मामले में टीम गठित कर जांच करते हुए कार्रवाई करें. ज्ञात हो कि सोमवार की रात को असामाजिक तत्वों ने पहाड़ पनारी गांव स्थित शहीद मुंडल सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर हाथ से तलवार तोड़ कर ले गये. प्रभात खबर में बुधवार को समाचार छपने के बाद समाजसेवी अफजल खान ने प्रभात खबर की कटिंग को एक्स पर ट्विट किया. अफजल खान ने मामले की जांच करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. अफजल खान के ट्विट को विधायक जयराम महतो ने री-ट्विट किया और गुमला डीसी व एसपी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. गुमला के आदिवासी नेता हंदु भगत ने कहा है कि शहीद मुंडल सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करना राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान पहुंचाना है. अगर इस मामले में प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है, तो मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है