कांग्रेस टैलेंट हंट अभियान में प्रतिभाशालियों को मिलेगा मौका : लाल किशोरनाथ शाहदेव

पार्टी को मजबूत करने व विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश में शुरू किया गया है अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 10:05 PM

गुमला. जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस गुमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सह जोन इंचार्ज लाल किशोरनाथ शाहदेव उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने व पार्टी की विचारधारा को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से देश में टैलेंट हंट अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को मंच दिया जायेगा, जिनकी क्षमता अब तक सामने नहीं आ पायी है और जो राजनीति से दूर रह कर भी समाज में अपनी बौद्धिक भूमिका निभाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के माध्यम से प्रवक्ता, पैनलिस्ट, रिसर्च, सोशल मीडिया टीम का चयन जिला से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिभा का चयन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 18 नवंबर को लांच किया गया है तथा पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. अभियान के तहत चयन प्रक्रिया चार कैटेगरी में होगी और चयनित प्रतिभागियों को जोनल स्तर पर इंटरव्यू के लिए भेजा जायेगा. 11 दिसंबर से इंटरव्यू शुरू होंगे और 20 दिसंबर तक संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. कहा कि चयन में योग्यता व प्रतिभा आधार होगा. आवेदनकर्ता का कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित होना, भाषा पर मजबूत पकड़, बेहतर संवाद कौशल, राजनीतिक सजगता तथा सामान्य ज्ञान आवश्यक होगा. साथ ही संगठन को समय देने व जनता की आवाज बनने की क्षमता को प्राथमिकता दी जायेगी. कहा कि यह युवा पीढ़ी के लिए सुनहरा अवसर है, जिससे वे सीधे राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता तक बन सकते हैं. उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस के टैलेंट हंट अभियान में भाग लेने की अपील की है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह नप के निवर्तमान अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, पूर्व जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर, मनीष हिंदुस्तान, लाडले खान, रोहित उरांव, जय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है