प्रमुख ने अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की
प्रमुख ने अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की
गुमला. बिजली विभाग के कर्मी गांवों में ग्रामीणों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इस मामले को दिशा की बैठक में बिशुनपुर प्रखंड प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव ने उठाया. प्रमुख ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों ने लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को लिखित में आवेदन भी दिया गया है. प्रमुख ने बताया कि प्रखंड के चोरकाखांड़ में मीटर के नाम पर बिजली विभाग के लोगों द्वारा हजारों रुपये की वसूली की गयी है. जिन लोगों ने पैसा दिया, उन्हें छोड़ दिया गया. लेकिन जिन लोगों ने पैसा नहीं दिया, उनके खिलाफ केस किया गया है. प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है कि बिजली विभाग के लोग गांव आये थे, जहां उनलोगों ने कई ग्रामीणों के घर में बिजली मीटर की जांच की. जांच के बाद ऑनलाइन नहीं कराने की बात कहते हुए केस करने की बात कही. उनलोगों द्वारा कहा गया कि 10-10 हजार रुपये दो तो केस नहीं करेंगे. इसके बाद तीन ग्रामीणों जग्गू नगेसिया, सुनील बेक व किशोर बेक द्वारा सात-सात हजार रुपये दिया गया. इस कारण इन लोगों पर केस नहीं किया गया. लेकिन पैसा नहीं देने वाले ग्रामीण केश्वर लोहरा, बुधेमान लोहरा, महावीर नगेसिया, दुबेसर नगेसिया, सुले उरांव, सुलेमान लोहरा, सुरेश उरांव व बजरू नगेसिया पर केस कर दिया गया. वहीं मरवई गांव निवासी स्व जिराम उरांव की पत्नी सरोज उरांव से फ्रिज चलाने के बदले में आठ हजार रुपये लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
