नाबालिग को बालगृह से भगाने का आरोपी गिरफ्तार, जांच के क्रम में चला पता

बालगृह ज्ञानाश्रय चंदाली से नाबालिग को भगाने के आरोप में शांति नगर निवासी शिरोमणि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि नाबालिग को भगाने में उक्त युवक के शामिल होने का पता अनुसंधान के क्रम में चला था.

By Prabhat Khabar | September 13, 2021 1:08 PM

गुमला. गुमला पुलिस ने बालगृह ज्ञानाश्रय चंदाली से नाबालिग को भगाने के आरोप में शांति नगर निवासी शिरोमणि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानेदार मनोज कुमार ने बताया कि नाबालिग को भगाने में उक्त युवक के शामिल होने का पता अनुसंधान के क्रम में चला था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं नाबालिग की खोजबीन की जा रही है. शीघ्र ही पुलिस उसे बरामद कर लेगी.

कीटनाशक खाने से अधेड़ गंभीर :

गुमला थाना क्षेत्र के कोलांबी सेमरटोली गांव निवासी हरलू खड़िया (50) कीटनाशक खाने से गंभीर अवस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन शराब के नशे में रहता है. उसने गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया.

Next Article

Exit mobile version