एक नेता से परेशान ग्रामीणों में डीसी को सौंपा ज्ञापन

एक नेता से परेशान ग्रामीणों में डीसी को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2025 10:52 PM

बसिया. प्रखंड के पतुरा गांव में ग्रामीणों की एक बैठक गोवर्धन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पतुरा गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को आये दिन बेवजह झूठे केस में फंसाने व परेशान करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ग्रामीणों का कहना है कि आये दिन उक्त व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को बिना किसी वजह के झूठा केस में फंसाने का प्रयास किया जाता है. वह व्यक्ति एक क्षेत्रीय राजनीति पार्टी का नेता है. पार्टी का झंडा अपनी गाड़ी में लगा कर ग्रामीणों के बीच अपना धौंस दिखता है. आये दिन दो समाज के बीच भी सांप्रदायिक लड़ाई झगड़ा करवाने का प्रयास उक्त व्यक्ति द्वारा किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि पतुरा गांव के सार्वजनिक जमीन पर सर्वसम्मति से सरना स्थल का निर्माण किया गया था. ग्रामीणों द्वारा विधिवत रूप से सरना झंडा का अधिष्ठापन किया गया था, जिसे उक्त व्यक्ति द्वारा उखाड़ दिया गया. ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस संबंध में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गांव में शांति भंग न हो. मौके पर सहवन गोप, शशि साहू, जगरनाथ साहू, नारायण साहू, जीतबहान सिंह, रिंकू सिंह, प्रकाश कुल्लू, मिलन साहू, मजीद खान, बीए लोहरा, बनु साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है