आतंकवादियों ने की है कायराना हरकत : सुदर्शन
जम्मू कश्मीर के पहलगाम घटना के विरोध में भाजपा ने निकाली आक्रोश रैली
गुमला. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में गुमला में भाजपा जिला कमेटी ने आक्रोश रैली निकाली. आक्रोश रैली चंडाली स्थित भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी किंडो के आवास से शुरू होकर समाहरणालय पहुंची, जहां एक मांग पत्र उपायुक्त की गैर मौजूदगी में गुमला उपविकास आयुक्त को सौंपा गया. भाजपाई जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए समाहरणालय भवन तक पहुंचे. मौके पर पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. मुर्शिदाबाद में जिस तरह से हिंदू परिवारों के साथ घटना घटी और अब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में यह दर्शाता है कि एक विशेष वर्ग को ही आतंकवादियों द्वारा टारगेट किया जा रहा है. सरकार इन सभी मामलों पर त्वरित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा है कि आतंकवादी किसी जात व धर्म के नहीं हो सकते. उनका मुख्य काम दहशत फैलाना है. लेकिन ऐसे दहशतगर्द लोग अधिक दिन नहीं बचते हैं. जिस प्रकार की कायरना हरकत आतंकवादियों ने की है, उसका जवाब मिलेगा. जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल ने कहा कि पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में लगभग 26 निर्दोष पर्यटकों के मारे जाने की सूचना मिली है, जो निंदनीय व कायरतापूर्ण कार्य है. यह हमला पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित था. अतः अब समय आ गया है कि भारत सरकार पाकिस्तान पर ठोस कार्रवाई कर निर्दोष लोगों की मौत का बदला ले. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन जिस संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने हैं, वे इस संविधान को नहीं मानते हैं. ऐसे असंवैधानिक बयान के लिए हेमंत सोरेन को चाहिए कि उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. भाजपा ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, मुनेश्वर साहू, निर्मल गोयल, यशवंत सिंह, रामावतार भगत, सविंद्र सिंह, भिखारी भगत, संगीता देवी, पायल तिवारी, गौरी किंडो, शैल मिश्रा, भूपन साहू, सुरेश सिंह, सोनामणि देवी, भोला चौधरी, विकास सिंह, कौशल साहू, खुशमन नायक, हरिहर कुमार, हरमीत सिंह, उज्जवल मिश्रा, जयप्रकाश साहू, कर्मपाल सिंह, जगदीश सिंह, संतोष देवरिया, जगत ठाकुर, कौशलेंद्र जमुआर, योगेंद्र सिंह, दिनेश चौधरी, भिखेश्वर नागमणि, सुबा एबलुम तिग्गा, संजय सिंह, सुशील गोस्वामी, गोपाल प्रसाद केसरी, रामअवध साहू, विजय मिश्रा, केके मिश्रा, बबलू वर्मा, सीमा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
