अलबर्ट एक्का ने युद्ध भूमि में लिखी थी अपनी शौर्य गाथा : बिनोद मिंज
अलबर्ट एक्का ने युद्ध भूमि में लिखी थी अपनी शौर्य गाथा : बिनोद मिंज
By Prabhat Khabar News Desk |
December 10, 2025 9:41 PM
...
गुमला. भूतपूर्व सैनिक परिवार गुमला ने बुधवार को पीएइ स्टेडियम परिसर स्थित निर्माणाधीन परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा के समीप प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स रिटायर कैप्टन अब्दुल गफ्फार, जलसेना रिटायर कैप्टन राम प्रसाद उरांव, रघुवर बड़ाइक, आर्मी रिटायर बिनोद मिंज, 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद जकारियसु कुजूर की धर्मपत्नी तेरेसा कुजूर समेत अन्य शामिल थे. भूतपूर्व सैनिक परिवार ने जिला प्रशासन गुमला द्वारा अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा लगाने पर खुशी जतायी. भूतपूर्व सैनिक बिनोद मिंज ने कहा कि बीते पांच साल पहले अलबर्ट एक्का की पुरानी प्रतिमा क्षतिग्रस्त होनी शुरू हो गयी थी. इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गयी थी. प्रतिमा का कभी बंदूक की संगीन, तो कभी हाथ क्षतिग्रस्त हो जाता था, जिसे हर बार मरम्मत करायी जाती थी. लेकिन अब प्रशासन द्वारा अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा स्थापित की जा रही है. अलबर्ट एक्का सिर्फ जारी प्रखंड या गुमला जिला नहीं, बल्कि पूरे भारत देश के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अलबर्ट एक्का ने अपनी शौर्यगाथा लिखी. दुश्मनों की गोलियों से शरीर छलनी होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और भारत माता की जयकारों के बीच दुश्मनों के छक्के छुड़ा दिये. युद्ध भूमि में उन्होंने वीरगति को प्राप्त किया. आज भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. उनके शौर्य और वीरगति को हमेशा याद किया जायेगा. बिनोद मिंज ने कहा कि कुछ लोगों में पूर्व में अलबर्ट एक्का की लगी प्रतिमा को तोड़ कर हटाये जाने से रोष है. उनका कहना है कि प्रतिमा को सम्मानपूर्वक नहीं हटाया गया और उनके द्वारा 11 दिसंबर (मंगलवार) 2025 को गुमला बंद बुलाया गया है. लेकिन भूतपूर्व सैनिक परिवार बंद का समर्थन नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है