नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई करें: डीसी
नप गुमला अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा
गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बुधवार को बैठक कर नगर परिषद (नप) कार्यालय गुमला में नप अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की. बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिस पर उपायुक्त ने अनुपस्थित कर्मियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय आजीविका मिशन व स्वच्छ भारत मिशन आदि की प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा में उपायुक्त ने अर्बन पुअर की संख्या लगभग 100 होने पर नाराजगी व्यक्त की. उपायुक्त ने कहा कि रिपोर्ट में प्रस्तुत आंकड़ों में सटीकता की कमी है. उपायुक्त ने कहा कि रिपोर्ट में केवल कागजी कार्रवाई नहीं करें, बल्कि वास्तविक धरातलीय सर्वेक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार करें. स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा में उपायुक्त ने पाया कि 386 एसएचजी में केवल 250 का क्रेडिट लिंकेज किया गया है. वहीं मात्र 53 एसएचजी का द्वितीय क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया है. इस पर उपायुक्त ने असंतोष प्रकट करते हुए चेतावनी दी और शत-प्रतिशत एसएचजी का क्रेडिट लिंकेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना व नप क्षेत्र की सफाई, स्ट्रीट लाइट समेत नागरिकों से संबंधित अन्य आवश्यक समस्याओं से संबंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. उन्होंने नप क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों व आवेदनों के निष्पादन की पुष्टि के लिए मौके पर ही रैंडम कॉल के माध्यम से आवेदकों से संपर्क किया व कार्य की स्थिति की जांच की. उपायुक्त ने आवेदकों से प्राप्त कम शिकायतों पर भी चिंता व्यक्त की. राजस्व व बंदोबस्ती की समीक्षा में उपायुक्त ने नप क्षेत्र की बंदोबस्ती व राजस्व संग्रहण की जानकारी ली. साथ ही नप क्षेत्र में सफाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली समेत अन्य आवश्यक सेवाओं की नियमित जांच कर त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगले माह पुनः नप कार्यालय की गहन समीक्षा की जायेगी. उपायुक्त ने नप प्रशासक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मियों के कार्यों की गहन समीक्षा करें. अधिकारी समेत सभी कर्मी भी नियमित रूप से फील्ड विजिट करें व शहरी क्षेत्र के समस्याओं को स्वयं जाकर देखे एवं उन समस्याओं का निवारण करें. स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जिन कर्मियों द्वारा अपने दायित्वों के निर्वाह्न में लापरवाही की जायेगी, उनपर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नप प्रशासक, सिटी मैनेजर समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
