डीसी को आवेदन सौंप लौह ब्रिज बनवाने की मांग

डीसी को आवेदन सौंप लौह ब्रिज बनवाने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2025 10:56 PM

गुमला. सिसई प्रखंड अंतर्गत ग्राम निमड़ा के ग्रामीणों ने एनएच-43 स्थित मित्रा पेट्रोल पंप व राजकीय मवि सकरौली के बीच लौह ब्रिज बनवाने की मांग उपायुक्त से की है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को उपायुक्त को आवेदन सौंपा है. शंकर कुमार टोप्पो, संजय उरांव, लक्ष्मण महली, अजय महली, मुन्नी देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारा निमड़ा गांव एनएच से सटा हुआ है. गांव के दूसरी ओर राजकीय मवि सकरौली व राइज एंड साइन इंग्लिश मिडियम स्कूल महुआडीपा है. उक्त दोनों ही स्कूलों में हमारे गांव के करीब 90 प्रतिशत बच्चे पढ़ाई करते हैं. लेकिन स्कूल जाने के लिए बच्चों को दीवार फांद कर स्कूल जाना पड़ता है. क्योंकि रोड में दोनों किनारों पर पैरपेट वॉल/रिटेनिंग वॉल काफी ऊंचा है और रोड काफी तंग है. इससे बच्चों को दीवार फांद कर स्कूल जाना पड़ता है. रोड में छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि लौह ब्रिज बन जाता है, तो आवागमन करने में सुविधा होगी.

भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस

पालकोट. भाजपा मंडल पालकोट ने पार्टी के संस्थापक प्रखर राष्ट्रवादी, विचारक व शिक्षाविद डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सूरज देव सिंह, राम अवध साहू, दूर्गा प्रसाद, मुकेश केसरी, सूरज वर्मा, युधिष्टिर कंसारी, आशीष कुमार साहू समेत दर्जनों मौजूद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है