सुशील उरांव एनजीओ के अध्यक्ष हैं : महावीर
सुशील उरांव एनजीओ के अध्यक्ष हैं : महावीर
गुमला.गुमला जिला आदिवासी छात्र संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महावीर उरांव, छात्र प्रमुख तरुण उरांव और भूषण उरांव ने कहा कि सुशील उरांव विकास भारती द्वारा संचालित रजिस्टर्ड एनजीओ के अध्यक्ष हैं. यह आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष नहीं है. इसको गुमला जिला आदिवासी छात्र संघ जिला कमेटी नहीं मानती है. गुमला जिला आदिवासी छात्र संघ जिला कमेटी सुशील उरांव के बयान को खारिज करती है और 31 अक्तूबर को आदिवासी चेतावनी महारैली स्थगित रहेगी. आदिवासी छात्र संघ सोसाइटी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड अध्यक्ष सुशील उरांव हैं. वह आदिवासी छात्र संघ के नहीं हैं. वह भाजपा और आरएसएस एजेंट के रूप में हमेशा काम करते हैं. सुशील उरांव एनजीओ के अध्यक्ष हैं. गुमला में उनका दौरा यहां के आदिवासियों को बांटने की साजिश है. जिसमें गुमला के कुछ गिने चुने लोग उनकी मदद कर रहे हैं. परंतु, ऑल झारखंड आदिवासी छात्र संघ कभी भी आदिवासियों को बांटने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
