छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

छात्रा का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2025 10:26 PM

सिसई. सिसई थाना की नौंवी कक्षा की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. इस संबंध में सोमवार की देर शाम को पीड़िता की मां ने मेन रोड निवासी इलियास अंसारी के पुत्र तौहिद अंसारी व तौहिद के दोस्त हसन अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिसई पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तौहिद अंसारी (19) को गिरफ्तार कर बुधवार को गुमला जेल भेज दिया. दर्ज केस के अनुसार पीड़िता प्रखंड मुख्यालय के एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करती है. बीते आठ से नौ माह से तौहिद छात्रा को स्कूल आने जाने के दौरान छेड़छाड़ करता था और जबरदस्ती बातचीत करने का दबाव देता था. छात्रा के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था. 18 अगस्त की सुबह पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ स्कूल जा रही थी. इस दौरान तौहिद बाइक से उनलोगों के पास पहुंचा और सुनसान देख छात्रा को जबरदस्ती पकड़ कर बाइक में बैठाने लगा. डर से उसकी सहेली भाग कर स्कूल पहुंची. किंतु भयवश वह किसी को कुछ नहीं बताया. स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा पीड़िता के स्कूल नहीं आने की सूचना पर परिजन घबरा गये और स्कूल पहुंच कर पीड़िता की सहेली से पूछा तो उसने घटना की पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते परिजन समेत स्कूल प्रबंधन छात्रा की तलाश कर ही रहे थे कि पीड़िता दो बजे घर लौट आयी और घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तौहिद उसे जबरदस्ती बाइक पर बैठ कर एक स्कूल के पास ले गया. जहां उसका दोस्त हसन अंसारी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर आया और छात्रा को कार में जबरदस्ती लाद कर घाघरा प्रखंड के मसरिया डैम ले गया, जहां तौहिद अंसारी छात्रा को सुनसान झाड़ी के समीप ले गया और जान से मारने की धमकी व डरा धमका कर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर कुछ दूर लाकर उसे किसी को कुछ नहीं बताने की धमकी देते हुए गाली-गलौज देते हुए उससे रास्ता में उतर कर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है