खेल हमारे जीवन में अनुशासन भरता है : प्रेम
डुमरी प्रखंड के सरना नवयुवक समिति टांगरडीह द्वारा एक दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
: एक दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 17 गुम 6 में मंच पर बैठे अतिथि प्रतिनिधि, डुमरी डुमरी प्रखंड के सरना नवयुवक समिति टांगरडीह द्वारा एक दिनी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों व युवक-युवतियों एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि प्रखंड सरहुल पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष जगरनाथ भगत, मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश उरांव, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र भगत, विशिष्ट अतिथि एई प्रभात उरांव, अकलू भगत, दिनेश भगत, मखलू भगत, बलराम उरांव, मनोज उरांव मंच पर मौजूद थे. समिति द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में बालक, बालिका व महिला, पुरुषों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, घड़ा फोड़, बम गिरा रेस, चम्मच रेस, तीन पैर की दौड़, पैदल चाल, सामान्य ज्ञान, एकल व ग्रुप डांस, महिला पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतिभागियों ने उमंग व उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया. जिससे माहौल और भी जोशपूर्ण हो गया. मुख्य अतिथि जगरनाथ भगत ने कहा कि आज के इस आयोजन से यह सिद्ध होता है कि ग्रामीण युवा खेल के प्रति सजग हैं. ऐसे आयोजन से युवाओं को आत्मविश्वास मिलता है. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना व शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देना है. जिससे वे नशा, बेरोजगारी व सामाजिक बुराइयों से दूर रहने में सहायता मिलेगी. मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश उरांव ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह जीवन में अनुशासन, धैर्य व संघर्ष की भावना भी सिखाता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन होना अत्यंत आवश्यक है. हर गांव में खेलों के माध्यम से युवाओं में एक नई ऊर्जा और दिशा लायी जा सकती है. प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच केवल स्थानीय प्रतिभाओं को सामने लाने का काम करता है. अतिथियों व गणमान्य बुजुर्गों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन गांव के युवाओं ने किया. मौके पर सतेंद्र भगत, विजय भगत, वासुदेव भगत, मुकेश भगत, आजाद भगत, रविंद्र टोप्पो, अनुपा कुजूर, रंजीता देवी, जीवंती देवी, रेशमा देवी, संदीप भगत, सुखी भगत, श्रीराम उरांव, राकेश भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
