टांगीनाथ में सोलर लाइट खराब, श्रद्धालु परेशान

जिला परिषद मद से टांगीनाथ धाम परिसर मुख्य द्वार व मुख्यालय परिसर में एक वर्ष पूर्व लगाये गये सोलर पैनल लाइट लगभग छह माह से खराब हैं.

By VIKASH NATH | September 23, 2025 8:48 PM

डुमरी. जिला परिषद मद से टांगीनाथ धाम परिसर मुख्य द्वार व मुख्यालय परिसर में एक वर्ष पूर्व लगाये गये सोलर पैनल लाइट लगभग छह माह से खराब हैं. इससे धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं व ग्रामीणों को रात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाबा टांगीनाथ धाम विकास समिति के सदस्य अरविंद सिंह ने बताया कि यह लाइटें महज कुछ ही एक वर्ष पूर्व लगाया गया था. लेकिन अब पूरी तरह से सोलर लाइट बेकार हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सोलर पैनल में तकनीकी खराबी आने के कारण लाइटें बंद हो गयी है. लाइट बंद रहने से धाम परिसर रात में अंधेरे में डूबा रहता है. जिससे श्रद्धालुओं को आवागन में असुविधा होती है. साथ ही सुरक्षा की समस्या भी बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व घटना को अंजाम दे सकते हैं. समिति ने जिला प्रशासन व जिला परिषद विभाग से जल्द से जल्द मरम्मत कराकर लाइटों को पुनः चालू कराने की मांग की है. ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा व सुरक्षा दोनों मिल सके. धाम परिसर में रौनक बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है