धार्मिक अनुष्ठान के साथ नयी प्रतिमा स्थल पर रखी गयी मिट्टी
प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है : एसी
गुमला. परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का की नयी प्रतिमा स्थापित करने के सम्मानजनक प्रयास के क्रम में सोमवार को जिला प्रशासन गुमला ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत शहीद अलबर्ट एक्का की पैतृक भूमि अलबर्ट एक्का जारी से लायी गयी पवित्र मिट्टी को गुमला स्थित प्रस्तावित नयी प्रतिमा स्थल पर विधिपूर्वक पूजा व धार्मिक अनुष्ठान के साथ नींव में रखी गयी. मिट्टी उठाव का कार्य अंचलाधिकारी जारी की देख-रेख में अलबर्ट एक्का पुत्र विंसेंट एक्का, पंचायत प्रमुख व जारी प्रखंड स्थित चर्च के पुरोहित द्वारा विधिपूर्वक संपन्न किया गया. इसके बाद गुमला में आयोजित कार्यक्रम में इस मिट्टी को पूजा व आराधना के साथ प्रतिमा स्थल पर रखी गयी. एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक, डीसीएलआर राजीव कुमार, सदर एसडीओ राजीव नीरज, चैनपुर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी समेत भूतपूर्व सैनिक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. एसी शशिंद्र कुमार बड़ाइक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अमर शहीद अलबर्ट एक्का के सम्मान में नयी प्रतिमा की स्थापना की जा रही है, जो आकार में पहले से बड़ी और अधिक भव्य होगी. प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया जा रहा है. प्रतिमा निर्माण कार्य 20 दिसंबर से पहले पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद अमर शहीद अलबर्ट एक्का की जन्मतिथि 27 दिसंबर को इस प्रतिमा को सम्मानपूर्वक जिलेवासियों को समर्पित किया जायेगा. एसडीओ राजीव नीरज ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों द्वारा पूर्व में प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी गयी थी. इस पर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए नयी प्रतिमा के निर्माण व ऊंचाई वृद्धि के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया. गुमला जिला प्रशासन वीरता की इस गौरवपूर्ण विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक प्रेरणास्रोत के रूप में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
