गुमला में ऐतिहासिक रही शौर्य यात्रा : अध्यक्ष
गुमला में ऐतिहासिक रही शौर्य यात्रा : अध्यक्ष
गुमला. बजरंग दल शौर्य यात्रा गुमला में सफल आयोजन के बाद विश्व हिंदू परिषद गुमला की बैठक हुई. विहिप के गुमला जिलाध्यक्ष अजय सिंह राणा ने शौर्य यात्रा की सफलता पर कहा है कि सभी लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ है. गुमला जिले के प्रखंड अध्यक्ष, मंत्री, संयोजक, सक्रिय कार्यकर्ताओं, कोरवा जनजाति, पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों, स्थानीय लोगों, समाजसेवी, स्टॉल लगा कर जल की व्यवस्था करने वाले गणमान्य लोग, सभी समाज के विशेष सहयोगी और सुरक्षा बलों के सहयोग से शौर्य यात्रा ऐतिहासिक रहा. उन्होंने यात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया. धन्यवाद में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे, पुष्प वर्षा, शस्त्र कला प्रदर्शन और हिंदू एकता व धर्म के प्रति समर्पण जैसे बिंदुओं पर जोर दिया जाता है. शौर्य यात्रा केवल यात्रा नहीं है. सनातनियों को एकजुट करने का एक माध्यम हैं. 500 वर्षों के संघर्षों का इतिहास है, जिसमें लाखों कारसेवकों ने अपनी प्राण कि आहुति दी, तब जाकर हम वह पीढ़ी है जो भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम का मंदिर बनते देखा है. मौके पर विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह, केशव चंद्र साय, मुकेश सिंह, पूनम सिंह, शिवम जयसवाल, मनीष बाबू, मनोज वर्मा, अमित कुमार, अमन राणा, संतोष यादव, अरविंद लोहरा, रवींद्र सिंह, यशराज सिंह, श्याम मंत्री, प्रकाश भगत, मनोज साहू, कुलदीप राम, कुणाल कुमार, विपुल गुप्ता, प्रमोद सिंह, मुकेश राम, दुखन गोप, रवि राम, सुरेंद्र साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
