सड़क हादसों में सात लोग हुए घायल

सड़क हादसों में सात लोग हुए घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2025 10:03 PM

पालकोट/घाघरा. पालकोट व घाघरा प्रखंड में टेंपो हादसे में सात लोग घायल हो गये. पहली घटना में बस पड़ाव पालकोट के समीप सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में प्रखंड के सेमरा कुसुमटोली गांव निवासी संकू चीक बड़ाइक (50), सीतामनी देवी (45), अंजनी कुमारी (25) व विनय कुमार समेत एक अन्य हैं. जानकारी के अनुसार सभी घायल अपने टेंपो से झिकिरिमा पोढ़ाटोली गये हुए थे, वहां से वापस अपने गांव लौटने के दौरान बस पड़ाव के समीप एक आवारा कुत्ता टेंपो में घुस गया, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहीं घाघरा थाना क्षेत्र के आदर गांव में टेंपो से गिर कर सलगी ग्राम निवासी उमेश उरांव व राजेश उरांव घायल हो गये. दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा दोनों का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति टेंपो में अधिक पैसेंजर होने के कारण अपने गांव से टेंपो में पीछे लटक कर आदर साप्ताहिक हाट आ रहे थे. इस दौरान दोनों अनियंत्रित होकर टेंपो से सड़क पर गिर कर घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है