चैताली कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस पर संगोष्ठी

विश्व हिंदी दिवस पर रविवार को चैताली कॉलेज गुमला के कार्यालय लक्ष्मण नगर पोढ़ाटोली रोड फसिया गुमला में कार्यक्रम हुआ.

By VIKASH NATH | September 14, 2025 7:59 PM

14 गुम 39 में कार्यक्रम में लोग

प्रतिनिधि, गुमला

विश्व हिंदी दिवस पर रविवार को चैताली कॉलेज गुमला के कार्यालय लक्ष्मण नगर पोढ़ाटोली रोड फसिया गुमला में कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के संतोष झा, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप सदस्य हंदू भगत, मयूरी ट्रस्ट गुमला झारखंड चैताली कॉलेज के डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता, मयूरी ट्रस्ट एवं चैताली कॉलेज के संस्थापक सचिव चैताली सेन गुप्ता ने उदघाटन किया. मुख्य अतिथि संतोष झा ने कहा कि हिंदी भाषा सभी भाषाओं को जोड़ती है. लोगों को एक जुटता के सूत्र में बांधने का यह कार्य कर रही है. हम सभी लोगों को हिंदी भाषा के महत्व को समझना चाहिए. यह बहुत बड़ी बात है कि मयूरी ट्रस्ट सामाजिक संस्था द्वारा गत 21 वर्षों से हिंदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. डायरेक्टर बसंत कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदी देश की मातृभाषा है. यह सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा है. सचिव चैताली सेनगुप्ता ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी पहचान है. देश की मातृभाषा है. हम सभी को हिंदी भाषा साहित्य को समृद्ध बनाने कि दिशा में कार्य करना चाहिए.मौके पर मुकेश गिरी, विष्णु राम, संतोष कुमार झा, पवन कुमार गोप, प्रमोद पाठक, विश्वनाथ उरांव, नवनीत कुमार कसेरा, मो जसीम, मो एकराम, सूरज यादव, मनीषा कुजूर, अनामिका कुमारी, ऋतिक गोप सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है