धनवा उरांव का ब्लाइंड स्टिक मॉडल राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र ने सप्ताह भर में तैयार किया दृष्टिबाधितों के लिए उपयोगी यंत्र, 19 दिसंबर को रांची में होगा प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2025 10:21 PM

सिसई. नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय प्रखंड मुख्यालय सिसई की कक्षा नौ के छात्र धनवा उरांव द्वारा तैयार किया गया ब्लाइंड स्टिक मॉडल का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह खबर मिलते ही विद्यालय समेत पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है. धनवा उरांव प्रखंड के उत्तरी बरगांव पंचायत अंतर्गत बरगांव चट्टीटोली गांव का निवासी है. वह एक अनाथ छात्र है. वर्ष 2014 में सांप काटने से पिता गोया उरांव और वर्ष 2016 में बीमारी के कारण माता सुको देवी का निधन हो गया था. माता-पिता के निधन के बाद धनवा अपने दो भाइयों के साथ दादी रूघी उरांव के साथ रहता था. बड़े पिताजी बुद्धू उरांव के प्रयास से उसका नामांकन कक्षा छह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सिसई में कराया गया. तब से वह विद्यालय में रह कर शिक्षकों की देख-रेख में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा है. राज्य स्तरीय प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर को रांची में किया जायेगा, जिसमें धनवा अपने शिक्षक रोहित कुमार के साथ भाग लेने जायेगा. विद्यालय की वार्डन सह प्रधानाध्यापिका मीना साहू समेत सभी शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर धनवा को बधाई दी है. धनवा ने बताया कि उसके द्वारा बनाये गये यंत्र से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रास्ता चलने में सुविधा होगी. यंत्र के सामने कोई वस्तु आने पर उसमें लगा सेंसर सक्रिय हो जाता है और सायरन की आवाज निकलने लगती है, जिससे नेत्रहीन लोगों को सावधान होने में मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि आंखों से लाचार लोगों की परेशानियों को देख कर उन्हें यह यंत्र बनाने की प्रेरणा मिली और लगातार प्रयास के बाद महज एक सप्ताह में सफलता मिली. धनवा ने बताया कि विज्ञान शिक्षक रवि रवानी और रोहित कुमार के मार्गदर्शन में उसने ब्लाइंड स्टिक यंत्र तैयार किया है. इस नवाचार के माध्यम से धनवा उरांव ने विद्यालय, प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है