सरना युवा क्लब मलगो ने जीता खिताब
38वां अंतर ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता संपन्न
भरनो. प्रखंड के कुसुनबाहा गांव के सरना मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर 38वां अंतर ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता ग्रामीण विकास युवा क्लब कुसुम्बाहा के तत्वावधान में आयोजित हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो व विशिष्ट अतिथि प्रमुख पारसनाथ उरांव ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच सरना युवा क्लब मलगो बनाम झारखंड गोल्डन युवा क्लब सियांग टीम के बीच खेला गया, जिसमें खेल के दौरान कोई गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूट में मलगो की टीम एक गोल से विजयी रही. विजेता टीम को 12 हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को आठ हजार रुपये नगद राशि दी गयी. खस्सी प्रतियोगिता का मैच जारी है. विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने कहा कि हमारे इलाके में खेल की बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हैं. बस जरूरत है उसे निखारने की. हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है. खेल के माध्यम से देश विदेश में आप अपना परचम लहरा सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं. प्रमुख पारसनाथ उरांव ने कहा कि हारने वाली टीम निराश न हों, बल्कि निरंतर प्रयास करते रहें. टूर्नामेंट को सफल बनाने में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, अभिषेक लकड़ा, पंसस पिंकी देवी, जहांगीर आलम, अभिषेक कुजूर, सईद आलम, कमल उरांव, अशोक बड़ाइक, विनोद उरांव, विष्णु उरांव, मनदीप महली, मानुएल कुजूर, बांदे उरांव, साबिल खान, समला उरांव, कमलेश उरांव, पितरूस कुजूर, सुलेंद्र उरांव, सुले उरांव, आशीष उरांव, विकास दुबे समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
