सहिया स्वास्थ्य विभाग की पहिया : सीएस
जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन व सीएचओ सम्मान समारोह आयोजित
गुमला. गुमला नगर भवन में बुधवार को जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन व सीएचओ सम्मान समारोह हुआ. सम्मेलन में जिले के सभी प्रखंडों से सहिया, सहिया साथी, प्रखंड सहिया सहजकर्ता (बीएएफ), समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) व ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (भीएचएसएनसी) के अध्यक्ष व सचिव समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार, विशिष्ट अतिथि डीपीएम जया रेशमा खाखा, जिला लेखा प्रबंधक प्रमोद साहू, जिला कार्यक्रम समन्वयक (सहिया) अभिनीत आनंद, जिला कार्यक्रम समन्वयक (आयुष्मान) मोनिका बाला ने थी. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक सखुआ से बने पत्ते की टोपी, माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया. सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार कहा कि आज यहां एकत्र होकर हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के महत्व को समझने व इसके लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं. यह मिशन हमारे देश के लोगों के स्वास्थ्य व कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच व गुणवत्ता में सुधार करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मिशन के तहत हम स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ, सस्ती व गुणवत्तायुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं. कहा कि सहिया स्वास्थ्य विभाग की पहिया हैं और यह गांव व स्वास्थ्य विभाग को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी है. सहिया की भूमिका इस मिशन में बहुत महत्वपूर्ण है. आप सभी स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. आपके प्रयासों से हमारे देश के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिल रही है. आइये हम सभी मिलकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को सफल बनायें. कार्यक्रम में जिले के सभी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (भीएचएसएनसी), एक-एक समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एक-एक प्रखंड सहिया सहजकर्ता (बीएएफ), एक-एक सहिया साथी और पांच-पांच सहिया को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सीमा देवी, बबीता देवी, पारसनाथ साहू, लक्ष्मण गोप, सुशांतिधारी किंडो, बीरेंद्र उरांव, मनोज उरांव, सारिका तिर्की, एजरस एक्का, शांता टोप्पो, मंजुला मिंज, जोसेफिन कुजूर, जीवंती कुमारी, जयमनी तिर्की, अंजू खलखो, संगीता खलखो, सुमन कुजूर, उर्मिला देवी, पुष्पा देवी, बाल मुकुंद भगत, उमा देवी, रोजालिया कुजूर, जसिंता कुजूर, नूरे अफसा, मो रिजवान, पदमा कुमारी, अंजु तिर्की, अनीता बाड़ा, अरुणा देवी, ममता देवी, गीता देवी, देवेश कुमार, बबीता देवी, चिंता देवी, जसिंता तोपनो, संतोषी देवी, प्रिया केरकेट्टा, फूलन कुमारी, सुजिता उरांव, शुभेश्वर सिंह, हीरामती देवी, सिलवंती मिंज, विनिता सोरेंग, लीलन कुमारी, अंजना साहू, लुसी बेक, बली साहू, प्रकाश सिंह उर्फ बजरंग, वीणा माधुरी, संतोष पहान, विक्की दास समेत 500 सहिया बहनें मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
