गुमला में दोस्ती की आड़ में 36.25 लाख की ठगी
पालकोट रोड निवासी अर्जुन सिंह ने अपने बचपन के दोस्त पर दर्ज करायी प्राथमिकी
गुमला. गुमला में दोस्ती और भरोसे को तोड़ने का एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने ही बचपन के दोस्त पर 36 लाख 25 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. इस मामले में गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और पुलिस जांच में जुट गयी है. गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी अर्जुन सिंह ने बिहार के सहरसा जिला अंतर्गत सरोसा गांव निवासी अजय कुमार सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार अजय कुमार सिंह अर्जुन सिंह के पड़ोसी गांव का रहने वाला है और दोनों बचपन के मित्र हैं. अर्जुन सिंह ने बताया कि अजय कुमार सिंह ने खुद को प्रभावशाली परिवार से जुड़ा बताया और यह दावा किया कि उसकी पहुंच सांसदों, कोयला मंत्री, ऊर्जा मंत्री समेत कई बड़े नेताओं और अधिकारियों तक है. इसी भरोसे पर उसने कोरोना काल वर्ष 2020 में अर्जुन सिंह से उनके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख 25 हजार रुपये ले लिये. अर्जुन सिंह एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी हैं. उनका सेवानिवृत्ति वर्ष 2019 में हो चुकी थी और सरकार से मिलने वाले सेवानिवृत्ति लाभ की जानकारी भी अजय कुमार सिंह को थी. इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने बेटे की नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया. एक फरवरी 2020 को वह अपनी पत्नी के साथ गुमला आया और कहा कि यदि नौकरी नहीं दिला सका, तो पूरी राशि वापस कर देगा. पीड़ित का आरोप है कि न तो नौकरी दिलायी गयी और न ही अब तक रुपये वापस किये गये. वर्तमान में आरोपी अजय कुमार सिंह महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित खारधर क्षेत्र में, लक्ष्मी हाइट्स, संजीवनी इंटरनेशनल स्कूल के पास रह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
