नप के पास शहर के विकास का प्लान नहीं : संतोष
नप के पास शहर के विकास का प्लान नहीं : संतोष
गुमला. प्रयास मंच गुमला के अध्यक्ष संतोष झा ने कहा है कि गुमला शहर के विकास के लिए नगर परिषद के पास कोई प्लान नहीं है. प्रशासक के साथ सिटी मैनेजर है. कई प्लानिंग कर्मी यहां काम करते हैं. परंतु नगर परिषद जैसे-तैसे चल रहा है. यह गुमला के लिए दुर्भाग्य की बात है. अबतक चुनाव जीत कर आये जनप्रतिनिधि भी शहर के विकास के लिए काम नहीं कर सके. अभी नगर परिषद का चुनाव होने जा रहा है. जनता पहले के जनप्रतिनिधियों से जरूर सवाल करें कि उनलोगों ने अपने कार्यकाल में क्या किया है. उनको बताये कि वोट लेकर चुनाव जीतने से नहीं होता है, बल्कि वोट लेकर विकास करने व जनता की जरूरतों को पूरा करने से होता है. उन्होंने कहा कि मैं खुद शहर के कई मुहल्लों का भ्रमण करते रहा हूं. एक-दो पार्षदों को छोड़ दें, तो सभी ने सिर्फ पद की शोभा बढ़ायी है. काम किसी ने नहीं किया है. इसलिए इस बार जब चुनाव हो, तो वोटरों को सजग रहने की जरूरत है. नये व युवा उम्मीदवारों को अवसर देने का प्रयास करें.
संत पात्रिक में प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को
गुमला. संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण शुरू हो गया है. अभिभावक व छात्र स्कूल के कार्यालय से प्रवेश परीक्षा फार्म प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल के एचएम फादर नबोर ने बताया कि सत्र 2026-2027 में नये छात्रों का नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आठ फरवरी को होगी. कक्षा एलकेजी अंग्रेजी व हिंदी माध्यम कक्षा यूकेजी से कक्षा आठ के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. वहीं कक्षा नर्सरी अंग्रेजी व कक्षा एलकेजी हिंदी माध्यम के छात्रों का सीधा नामांकन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
