दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल

दो बाइक की टक्कर में चार युवक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2026 10:06 PM

गुमला. टोटो थाना के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक घायल हो गये. घायलों में नवाडीह गांव निवासी मुन्ना उरांव (22 वर्ष), विपत उरांव (17 वर्ष), फटकपुर निवासी सुखराम उरांव (40 वर्ष) व सूरज उरांव (22 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद टोटो पुलिस मौके पर पहुंच सभी घायलों को सदर अस्पताल गुमला लेकर आया, जहां इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार मुन्ना और विपता उरांव अपने गांव नवाडीह से टोटो की ओर आ रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिसमें चारों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर कर घायल हो गये.

सड़क हादसे में दंपती घायल

घाघरा. प्रखंड मुख्यालय के पुरानी पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घाघरा निवासी सुनील ठाकुर अपनी पत्नी सरस्वती देवी को लेकर लोहरदगा रोड से चांदनी चौक की ओर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात युवकों ने टक्कर मारा, जिससे यह घटना घटी. घटना के बाद सुनील व सरस्वती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिए सरस्वती को गुमला रेफर कर दिया गया. अज्ञात तीनों युवक मोटरसाइकिल छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है