20 को मशाल जुलूस व 21 जनवरी को पुतला दहन

पिछड़ा वर्ग व छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2026 10:05 PM

पिछड़ा वर्ग व छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक

गुमला.

पिछड़ा वर्ग व छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज की बैठक मंगलवार को मैरिज हॉल पुंदाग में हुई. बैठक में पांच जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने भाग लिया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग व संचालन गुमला जिला महासचिव दिलीप नाथ साहू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग के आरक्षण में जाति जनगणना के आधार पर राजनीतिक भागीदारी, पेसा कानून सभी जाति की भागीदारी हो, नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को जनसंख्या के आधार पर पद आरक्षित करने तथा कानून व्यवस्था में सुधार की मांग पर चर्चा की गयी. इन मुद्दों को धरातल पर उतारने और दबाव निर्माण के लिए पांच जिलों में 20 जनवरी को मशाल जुलूस निकालने और मुख्यमंत्री का पुतला दहन 21 जनवरी को करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 21 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना व जिला अधिकारी को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके तहत आयोजन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार आज से ही तैयारी शुरू करने पर सहमति बनी. बैठक में लिए गये विरोध प्रदर्शन के निर्णय का सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. मौके पर रांची जिलाध्यक्ष जेम्स कुमार कश्यप, सिमडेगा जिला अध्यक्ष जगदीश साहू, खूंटी जिला अध्यक्ष शिव नारायण गंझू, गुमला जिला महासचिव दिलीपनाथ साहू, सीटीयूएस प्रदेश सचिव धनीराम साहू, संरक्षक खूंटी किशोर गंझू, सिसई प्रखंड अध्यक्ष सुदेश्वरी साहू सहित राम कुमार साहू, काशीनाथ महतो, रामेश्वर साहू, शिव चरण साहू, भोला साहू, दिलीप साहू, जय साहू, फुलेश्वर साहू, शिव दयाल गोप, सिमडेगा के रामजी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है