सभेकर होटल ने शुभांगी को किया सम्मानित

राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में आज शुभांगी भाग लेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2025 10:11 PM

राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में आज शुभांगी भाग लेगी.

गुमला. शहर के एसएस बालक हाइस्कूल रोड पंडित मोहल्ला निवासी सुदेश सौरभ व सुषमा सिंह की पुत्री शुभांगी क्षितिजा को सभेकर होटल व आंगोर ने सम्मानित किया. होटल के मालिक राधा मोहन साहू ने शुभांगी की उपलब्धि की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि यह गुमला के लिए गौरव का पल है कि शुभांगी ने पीएम के समक्ष अपनी बातों को रखा. अब 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेगी. बता दें कि जुलाई माह में शुभांगी ने दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 15 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होने वाले कार्यक्रम में उसे आमंत्रित किया गया है.

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आज से

कामडारा. मिशन मैदान में केएफसी यूथ क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्राइजमनी फुटबॉल प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को 11 बजे किया जायेगा. फाइनल मैच का आयोजन 17 अगस्त को होगा. प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति सदस्यों द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है