पांच वेंडरों पर मनरेगा में सामग्री आपूर्ति करने पर रोक

मेसर्स भुवनेश्वर साहू, मेसर्स नरेंद्र साहू, मेसर्स माधुरी सेल्स एंड सप्लायर्स, मेसर्स महबूब आलम व मेसर्स शंभु इंटरप्राइजेज शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2025 9:01 PM

गुमला. सदर प्रखंड कार्यालय गुमला में मनरेगा में निबंधित पांच आपूर्तिकर्ताओं (वेंडरों) पर मनरेगा योजनाओं में सामग्री आपूर्ति करने पर रोक लगा दी गयी है. बीडीओ कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में मनरेगा वेंडर मेसर्स भुवनेश्वर साहू, मेसर्स नरेंद्र साहू, मेसर्स माधुरी सेल्स एंड सप्लायर्स, मेसर्स महबूब आलम व मेसर्स शंभु इंटरप्राइजेज पर सामग्री आपूर्ति पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद अभी भी कुछ वेंडर ऐसे हैं, जिन्हें न तो ब्लैक लिस्टेड किया गया है और न ही उनके द्वारा सामग्री आपूर्ति पर रोक लगायी गयी है. बीते साल ही सदर प्रखंड की असनी पंचायतों में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया था. जाली वाउचर बना कर कई योजनाओं की राशि की अवैध रूप से निकासी की गयी थी. इसकी जांच जिले के कई वरीय अधिकारियों ने की थी. इस मामले में कार्रवाई भी की गयी. लेकिन जाली वाउचर से अवैध रूप से लाखों रुपये की निकासी करने वाले वेंडर पर कार्रवाई नहीं की गयी. वे वेंडर आज भी मनरेगा योजनाओं में सामग्री आपूर्ति कर रहा है. बताते चले की असनी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र व गाय शेड निर्माण के नाम पर जाली वाउचर से लाखों रुपये की निकासी की गयी थी. बाद में यह मामला अखबारों में आने के बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया था. इसके बाद अधिकारियों ने जब इसकी जांच शुरू की, तो वेंडर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र व गाय शेड निर्माण कार्य शुरू कराया था. इधर, इस संबंध में बीडीओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वहीं बीपीओ जासमीन केरकेट्टा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ वेंडरों द्वारा मनरेगा योजनाओं में सामग्री आपूर्ति पर रोक लगा दी गयी है. लेकिन अभी और कुछ वेंडरों पर रोक लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है