ठेका को लेकर गुमला संवेदक संघ में दरार

संवेदक संघ की आमसभा बुलाने की उठने लगी है मांग

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2025 10:28 PM

गुमला. ठेका विवाद को लेकर संवेदक संघ गुमला में दरार पड़ गयी है. कुछ ठेकेदार हर टेंडर में हावी होना चाहते हैं. परंतु उनकी बात नहीं सुने जाने से विवाद गहरा गया है. कुछ ठेकेदारों की मनमानी का भी मामला है. इस कारण अब संवेदक संघ गुमला दो फाड़ में होता नजर आ रहा है. इसलिए वर्तमान कमेटी पर कई संवेदकों ने आरोप लगाया है और आमसभा बुलाने की मांग की है. इस संबंध में संवेदकों ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही आमसभा नहीं करने की बात कही गयी है. संवेदकों ने जो पत्र जारी किया है. इसमें 49 संवेदकों के नाम हैं. परंतु इसमें अधिकांश ऐसे संवेदक हैं, जो रगड़ का पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं. इससे उनका नाम पढ़ा न जाये और वे विरोध करने वाली टीम के अलावा वर्तमान कमेटी दोनों के पक्ष में रह सके. बहरहाल गुमला में संवेदकों के बीच ठेका व पद को लेकर जिस प्रकार विवाद गहराया है. इससे गुमला जिले के विकास के लिए निकाले जाने वाले टेंडर पर असर पड़ेगा. ऐसे 29 अप्रैल को संवेदक संघ गुमला की आमसभा होने की संभावना जतायी जा रही है. 29 अप्रैल को होनेवाली आमसभा हंगामेदार होने वाली है. इसमें कई संवेदक आपस में उलझते नजर आयेंगे. जिस प्रकार की स्थिति बन रही है. 29 अप्रैल की आमसभा में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ सकती है.

पत्र में हैं इन लोगों के नाम

वर्तमान कमेटी के विरोध में खड़ा होने वालों में 49 संवेदक हैं. पत्र में सुरेश फोगला, एके मिश्रा, मनोज कुमार, नरेंद्र प्रसाद, गोपाल सिंह, ब्रजेश कुमार भगत, दिनेश प्रसाद साहू, अनमोल कुमार गुप्ता, तुलसी साहू, भोला, शम्स फिरोज आलम, बलराम साहू, हर्ष, शमशाद, राजेश कुमार, हिमांशु अग्रवाल, मोहम्मद फैयाज, सुरेंद्र कुमार, प्रकाश साहू, सुधीर कुमार, रीत लाल साहू समेत अन्य संवेदकों के नाम अंकित हैं. इसमें कई संवेदकों ने कागज पर रगड़ कर हस्ताक्षर किया है, जिससे उनका नाम पढ़ा नहीं रहा है.

विभाग में हावी होने में लगे हैं कई संवेदक : गुमला में कई ऐसे संवेदक हैं, जो काम करने से अधिक टेंडर मैनेज करने में विश्वास रखते हैं. ऐसे लोगों की संख्या अधिक हैं. इसलिए जब भी किसी विभाग में टेंडर निकलता है. टेंडर मैनेज करने वाले संवेदकों की भीड़ इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय के समक्ष मंडराने लगती है. हालांकि, कई ऐसे संवेदक हैं, जो विभाग में हावी भी होना चाहते हैं. परंतु उनकी दाल नहीं गलने के कारण अक्सर संवेदकों में टकराव व तू-तू मैं-मैं की स्थिति टेंडर के समय बनी रहती है.

संवेदकों का आरोप

अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं संवेदक संघ गुमला के पदाधिकारीआमसभा नहीं की जा रही है, जिससे संवेदक अलग-थलग पड़े हैं

गुमला जिला संवेदक संघ को भंग किया जाये और नये सिरे से चुनाव हो

अध्यक्ष ने कहा

संवेदक संघ गुमला के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि पद का दुरुपयोग कभी नहीं किया गया है. आय-व्यय का ब्योरा अप-टू-डेट है. 29 अप्रैल को संवेदक संघ गुमला की आमसभा बुलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है