दुष्कर्म का अभियुक्त व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जेल
दुष्कर्म का अभियुक्त व धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जेल
सिसई(गुमला). सिसई प्रखंड की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के एक अभियुक्त सिसई थाना के करमटोली निवासी गोविंद उरांव (21) व पीड़िता को धमकी देने वाले अभियुक्त के सहयोगी रामप्रवेश साहू (20) को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पीड़िता ने गोविंद उरांव के विरुद्ध दुष्कर्म करने व राम प्रवेश साहू के विरुद्ध गोविंद का पक्ष लेते हुए धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी के अनुसार इंस्टाग्राम के माध्यम से वर्ष 2024 में गोविंद का पीड़िता से जान-पहचान हुई थी. मई 2024 में गोविंद लड़की का घर पहुंच गया और उसके साथ इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद से गोविंद बराबर उसके घर आता और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. इधर, 12 मार्च को गोविंद अपने दोस्त रामप्रवेश के साथ पीड़िता के घर आया और गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान रामप्रवेश धमकी देने लगा कि गोविंद उरांव मेरा दोस्त है. तुमको उसके साथ बात करते रहना होगा. नहीं तो, जान से मार देंगे. इसके बाद पीड़िता के घर के अंदर रखे सामान तोड़-फोड़ कर दिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले का अनुसंधान करने के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
