गुमला. गुमला शहर से सटे डुमरडीह गांव के एक होटल से पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है. अभी चारों युवकों को गुमला सदर थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गुमला से हिरासत में लिए गये चारों युवक रांची के किसी कांड में शामिल हैं. संदेह के आधार पर पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार रांची से एक पुलिस टीम गुमला पहुंची है. इसके बाद गुमला थाना की पुलिस की मदद से रांची की टीम डुमरडीह गांव पहुंच चारों युवक को मुख्य सड़क के किनारे स्थित एक जाने-माने होटल से उठाया. सभी युवकों को होटल से उठाते हुए तुरंत पुलिस गाड़ी में बैठाया गया. इसके बाद सभी को गुमला थाना लाया गया. हालांकि गुमला पुलिस चारों युवकों के नाम को गुप्त रखी है. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार रांची में कुछ अलग-अलग आपराधिक घटनाएं घटी हैं, जिसमें इन चारों युवकों की संलिप्तता का संदेह है. मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर रांची की पुलिस गुमला पहुंची है. गुमला सदर के थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि रांची में कोई चोरी की घटनाएं घटी थी. उसी मामले में चारों युवकों को रांची की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है