1600 मीटर दौड़ में रामविलास बने सबसे तेज धावक

1600 मीटर दौड़ में रामविलास बने सबसे तेज धावक

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 11:24 PM

गुमला. राष्ट्रीय खेल दिवस पर शुक्रवार को लक्ष्य फिजिकल एकेडमी की ओर से 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रामविलास पासवान, द्वितीय स्थान प्रदीप मुंडा व तृतीय स्थान पर सुकरा उरांव रहा. वहीं महिला वर्ग में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान सोनामनी कुजूर, तृतीय स्थान पर रेशमा कुमारी ने प्राप्त किया. समाजसेवी कृष्णा बाड़ा ने कहा कि गुमला खेल नगरी के नाम से जाना जाता है और इस पहचान को हमें बचा कर चलने की जरूरत है. झामुमो नगर अध्यक्ष मो लड्डन ने कहा कि आज का दिन युवाओं के लिए प्रेरणा का दिन है. समाजसेवी कुंदन कुमार ने कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस है. हमें खेल को और आगे लेकर जाना है. एकेडमी के निदेशक नेल्सन भगत ने कहा कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस है. यह पहचान हमें हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के करिश्माई ताकतों को देखते हुए मिली है. उन्होंने कहा कि जब हमारा देश आजाद नहीं हुआ था, उस समय मेजर ध्यानचंद की टीम ने 1928, 1932, 1936 के ओलिंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. मेजर ध्यानचंद की जादुई कलाओं की वजह से यह सब संभव हो सका. मौके पर खलील राज, कुंदन कुमार, नीलेश साहू, इरशाद आलम, मोहम्मद एजाज, अब्दुल हुसैन, सपन उरांव, पूजा कुमारी, पम्मी कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनामनी कुमारी, सिक्की उरांव, शिवम कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है