जनहित के मुद्दों को मुखर होकर उठायें : गार्जेन

जनहित के मुद्दों को मुखर होकर उठायें : गार्जेन

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2025 9:02 PM

गुमला. मिशन बदलाव ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी. मौके पर मिशन बदलाव के माध्यम से संगठन को पंचायत स्तर से गांव तक ले जाने का निर्णय लिया गया. सांगठनिक रूपरेखा को लेकर मिशन बदलाव की बैठक भी हुई. इसमें मुख्य रूप से संथाल परगना के प्रभारी गार्जेन मुर्मू उपस्थित थे. श्री मुर्मू ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर काम करें. हमारा फोकस राजनीति करना नहीं, बल्कि जनता की सेवा करना है. इसलिए हम सभी जनहित के मुद्दों को मुखर होकर उठायें. साथ ही गांव-गांव से युवाओं को संगठन से जोड़ें, ताकि गांव की समस्याओं को उठा कर सरकार तक पहुंचायी जा सके. कहा कि आज मैंने कामडारा प्रखंड का दौरा किया. यहां संगठन काफी अच्छा काम कर रहा है. कामडारा की तरह दूसरे प्रखंड में भी संगठन का विस्तार करें. सिसई विस प्रभारी संजय बरला ने कहा कि युवाओं को संगठन से जोड़ना आवश्यक है. नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष लियोन सोरेंग और प्रखंड सचिव वैद्यनाथ सिंह को संगठन की जिम्मेवारी देते हुए उनको हार्दिक शुभकामना दी. गार्जेन मुर्मू ने कहा है जिस तरह दुमका और संथाल परगना के विभिन्न क्षेत्रों में मिशन बदलाव के कार्यों को लगातार सराहा जा रहा है. भविष्य में और भी बहुत ऐसे कार्य दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में भी करने की जरूरत है. संस्थापक भूषण भगत ने कहा कि मिशन बदलाव की टीम दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में भविष्य में सांगठनिक फेरबदल करते हुए नये जिला अध्यक्षों का चयन करेगी. सभी अध्यक्षों को सांगठनिक रूप रेखाओं को ध्यान में देते हुए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया जायेगा. आज की बैठक में मिशन बदलाव प्रखंड कमेटी के रामबालक बड़ाइक, सिकंदर सिंह, मुकुंद राम, अजीत कुजूर, जेम्स बारला, नमन टोपनो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है