गुमला में जल्द खुलेगा रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर

अगस्त माह के अंत तक को-ऑपरेटिव बैंक मार्केट कांप्लेक्स जशपुर रोड में खुलेगा रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर : मदन कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2025 10:48 PM

गुमला. गुमला जिले के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. गुमला में जल्द फिर से रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर खोला जायेगा, जहां यात्री आसानी से अपना रेल टिकट प्राप्त कर सकेंगे. यह काउंटर कंप्यूटरीकृत बेस काउंटर के माध्यम से संचालित होगा, जिससे यात्रियों को विभिन्न आरक्षित टिकटों के लिए एक ही स्थान पर सुविधा मिलेगी. ज्ञात हो कि गुमला में काफी समय से रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर बंद है, जिससे लोगों को टिकट लेने के लिए पोस्टऑफिस या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता था. इससे उन्हें काफी असुविधा होती थी. रेलवे टिकट बुकिंग की समस्या के मामले में नागरिकों द्वारा गुमला में पुन: रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर खोलने की मांग उठायी जाती रही है. इस समस्या से लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत को अवगत कराया गया था. इसके बाद सांसद ने इस मुद्दे पर गंभीरता दिखायी. उन्होंने रेलवे विभाग के वरीय अधिकारियों से बात की. इसके बाद गुमला में रेलवे बुकिंग टिकट काउंटर खोलने की पहल शुरू हुई. अब जल्द गुमला वासियों को अपने जिले में ही रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर की सुविधा मिलेगी. रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर के संग्राहक मदन कुमार ने बताया कि संभावना है कि अगस्त माह के अंत तक रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर की सुविधा मिलेगी. यह काउंटर को-ऑपरेटिव बैंक मार्केट कांप्लेक्स जशपुर रोड गुमला में खोला जायेगा, जहां यात्री आसानी से अपना रेल टिकट प्राप्त कर सकेंगे. इससे न केवल उनका समय बचेगा, बल्कि उनके अपने काम में भी आसानी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है