वितरित गर्म पोशाकों की गुणवत्ता की हुई जांच

वितरित गर्म पोशाकों की गुणवत्ता की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 10:13 PM

गुमला. डीआरडीएस निदेशक विद्या भूषण कुमार ने शनिवार को रायडीह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर रायडीह बीडीओ व सीडीपीओ मौजूद थे. निदेशक ने भालमंडा, खीरखांड़, पतराटोली, मांझाटोली व कटकाया का दौरा कर बच्चों के बीच वितरित किये गये गर्म पोशाकों की गुणवत्ता व उपलब्धता की समीक्षा की. निरीक्षण में पाया गया कि सभी आंगनबाड़ी बच्चों को दो-दो गर्म पोशाक उपलब्ध कराया गया हैं. गर्म पोशाक की धुलाई पूर्व वजन 245 ग्राम व धुलाई के बाद वजन 240 ग्राम पाया गया. कुछ पोशाकों पर विभागीय लोगो नहीं पाया गया, जबकि कई पोशाकों पर नियमानुसार लोगो अंकित था. निदेशक ने बीडीओ व सीडीपीओ को आवश्यक सुधार व अनुपालन के लिए संबंधित एजेंसी पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया. निदेशक ने आंगनबाड़ी केंद्रों की विभिन्न भौतिक आवश्यकताओं व व्यवस्थाओं की समीक्षा की. आंगनबाड़ी केंद्र मांझाटोली जर्जर अवस्था में पाया गया व खीरखांड़ आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल सुविधा की कमी की जानकारी सेविका द्वारा दी गयी. इस पर निदेशक द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निदेशक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करायी जाने वाली सभी सुविधाएं मानक के अनुरूप हो. उन्होंने किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है