प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
गुमला. गुमला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह जून माह के अंतिम सप्ताह में होगा. इसके लिए मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. समारोह की तिथि और आयोजन स्थल की जानकारी आगे के अंक में प्रकाशित की जायेगी. टॉपर छात्रों की सूची अखबार में दो दिन के बाद प्रकाशित की जायेगी. वे प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. इधर छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर कार्यालय में अपने नाम की जानकारी दें. साथ ही जैक बोर्ड में वैसे छात्र जिनका 85 प्रतिशत से ऊपर अंक है, वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर गुमला के मोबाइल नंबर 9471501007 व 7004243637 में संपर्क कर सकते हैं या फिर प्रभात खबर कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. कार्यालय पालकोट रोड स्टेट बैंक के बगल घाटो बगीचा गली में आरा मील के पास नीलेश कॉम्पलेक्स में है.
रेफरल अस्पताल की समस्या से कराया अवगत
सिसई. 1.45 लाख आबादी पर एकमात्र चिकित्सक, मरीजों को परेशानी समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होते ही बुधवार को कांग्रेसी नेताओं ने गंगा उरांव के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के रांची स्थित आवास जाकर मुलाकात की. सिसई रेफरल अस्पताल की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंत्री को मांग पत्र सौंप कर गायब रहने वाले चिकित्सकों व लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करने, अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक पदस्थापित करने, अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने, एंबुलेंस की व्यवस्था कराने व अस्पताल के लिए सौ केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगवाने की मांग की है. गंगा उरांव ने बताया कि मंत्री ने अस्पताल की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. मौके पर वन बिहारी भगत, बिहारी भगत, रामधारी सिंह, कैलाश उरांव, गंदूर मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
