जूनियर कुश्ती में प्रहलाद करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व

जूनियर कुश्ती में प्रहलाद करेंगे झारखंड का प्रतिनिधित्व

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2025 7:16 PM

गुमला. जिला कुश्ती संघ गुमला के पुरुष पहलवान प्रहलाद कुमार साहू 92 किलो वजन में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी देते हुए सचिव सह कुश्ती प्रशिक्षक निलेश कुमार साहू ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ एवं राजस्थान कुश्ती संघ द्वारा 19 से 21 अप्रैल 2025 तक राजस्थान के कोटा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रहलाद भाग लेगा. उसकी जीत के लिए जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, गुमला जिला जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष लाल चंद्रशेखर नाथ साहदेव, गिरजा साहू, राकेश कुमार, संदीप कुमार सोनी व खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी है.

इंटरनेट कनेक्शन को किया गया सक्रिय

रायडीह. प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उवि सुरसांग में शुक्रवार को बीएसएनएल के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन को सक्रिय किया गया. यह सुविधा विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने, ऑनलाइन संसाधनों तक उनकी पहुंच बढ़ाने और तकनीकी रूप से उन्हें सक्षम बनाने की दिशा में किया गया है. कुछ दिन पूर्व सुरसांग थाना में भी बीएसएनएल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन प्रदान किया गया था, जिससे प्रशासनिक और सुरक्षा कार्यों में भी गति आयी है. बीएसएनएल के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध कराना डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में एक ठोस पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है