प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 को

उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला में होगा कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2025 12:05 AM

गुमला. गुमला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जून को है. समारोह उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला के सभागार में होगा. मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के मेधावी 300 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इस बार प्रखंडवार टॉपर छात्रों को भी गुमला में आमंत्रित कर सम्मानित किया जा रहा है. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जिन छात्रों का नाम अखबार में छपी है, वे छात्र प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. 20 जून के अखबार में टॉपर छात्रों की सूची छपी है. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर गुमला के मोबाइल नंबर 9471501007 व 7004243637 में संपर्क कर सकते हैं या फिर प्रभात खबर कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. कार्यालय पालकोट रोड स्टेट बैंक के बगल घाटो बगीचा गली में लकड़ी आरा मील के पास नीलेश कॉम्पलेक्स में है.

23 जून का कार्यक्रम

सुबह 9.00 से 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल में रजिस्ट्रेशन होगा10 बजे से पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह का होगा शुभारंभ

पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी

चैनपुर. प्रखंड में प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का उद्घाटन जिप सदस्य मेरी लकड़ा व फादर सुरेश टोप्पो ने किया. जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने हाथ मिला कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. अंडर-12 बालक वर्ग में आरसी एमएस कटकाही ने बाजी मारी, जबकि अंडर-12 बालिका वर्ग में जीयूएमएस कुटवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बना. जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. खेल में भी बच्चे अपनी पहचान बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है